उपचुनाव: बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के स्वामित्व योजना के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री योजना के तहत 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड भी वितरित करेंगे.
राष्ट्रपति कोविंद 6-8 अक्तूबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 अक्टूबर से 8 अक्तूबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ' राष्ट्रपति 7 अक्टूबर को चामराजनगर स्थित चामराजनगर आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित शिक्षण अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.'
मौसम अपडेट
देश के ज्यादातर हिस्सों में अक्टूबर माह की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होगी. वहीं, आज हिमाचल प्रदेश में मौसम रहेगा साफ. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी. मौसम साफ रहने से तापमान में भी इजाफा हुआ है.