हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Establishment Day) मना रही है. भाजपा के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) पर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन होगा. आज हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड (AAP ROADSHOW IN MANDI) शो होगा. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 6, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 6:59 AM IST

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Establishment Day) मना रही है. इस मौके पर देशभर के बीजेपी मुख्यालयों में सुबह ध्वजारोहण होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) देशभर के कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर संबोधित करेंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम

बीजेपी के स्थापना दिवस पर शिमला में कार्यक्रम:भाजपा के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) पर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन होगा. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश

मंडी में AAP का रोड शो:आज हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड (AAP ROADSHOW IN MANDI) शो होगा. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे.

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

कुठेड़ा में कांग्रेस का सम्मेलन: सुजानपुर के कुठेड़ा में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा शिरकत करेंगे.

राजेंद्र राणा, कांग्रेस विधायक

CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन: एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 रजिस्‍ट्रेशन की तारीखों में बदलाव किए हैं. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Nta.ac.in पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUCET आवेदन पत्र आज से जारी किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

फाइल फोटो

मौसम अलर्ट:भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 राज्यों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. पर्वतीय राज्य में हल्की गर्म हवा चलेगी. उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू के कुछ हिस्सों में हल्की गर्म हवा चलने की संभावना जताई है.

मौसम अलर्ट

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा (chaitra navratri fifth day) की जाती है. मां स्कंतमाता अपने भक्तों पर पुत्र जैसा स्नेह बरसाती हैं. देवी स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन

IPL 2022 :आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

आईपीएल 2022
Last Updated : Apr 6, 2022, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details