हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

आज हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) होगी. हिमाचल में बर्फबारी (Himachal weather update) का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब (pm modi punjab tour) के दौरे पर रहेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Jan 5, 2022, 6:50 AM IST

जयराम कैबिनेट की बैठक

आज हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक (himachal cabinet meeting) होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में जारी पाबंदियों पर भी विचार किया जा सकता है.

जयराम कैबिनेट की बैठक(फाइल फोटो)

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर

हिमाचल में बर्फबारी (Himachal weather update) का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्से सफेद चांदी की चादर से ढक चुके हैं. मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के लिए बर्फबारी और बारिश (snowfall in himachal) की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के बाद शिमला पुलिस विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में बर्फबारी

पंजाब दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब (pm modi punjab tour) के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम

हैदराबाद में RSS की समन्वय बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू होगी. इस मीटिंग में बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े अन्य अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे. इसमें इन संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.

मोहन भागवत, संघ प्रमुख

यूपी को बड़ी सौगात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी (rajnath singh up tout) के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह 14300 करोड़ से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. लखनऊ और कानपुर को जोड़ने वाले एक नए एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास करेंगे.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

NEET-PG दाखिले को लेकर SC में सुनवाई

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण से संबंधित याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्र ने न्यायालय से इस मामले की तत्काल सुनवाई किए जाने का आग्रह किया था. नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग न होने के कारण देश के कई हिस्सों में रेंजीडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट

हरिद्वार में संत सम्मेलन

हरिद्वार में प्राचीन अवधूत मंडल में नवम निर्माण दिवस समारोह है. यहां पर संतों का सम्मेलन होगा, जिसमें हरिद्वार के जाने-माने संत उपस्थित रहेंगे.

चुनाव स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई

ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़ने से विधानसभा चुनाव व चुनाव रैलियों को स्थगित करने को लेकर दायर सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चुनाव आयोग इसको लेकर कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगा. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ में सुनवाई होगी.

उत्तराखंड हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें: पराशर में फंसे 50 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, बर्फबारी में फंसी 9 गाड़ियों को भी निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details