मंडी में आज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे जनसभा
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंडी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर.
सोलन में कांग्रेस की जनसभा
- सोलन नगर निगम चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेगी जनसभा. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर रहेंगे मौजूद. सोलन में कांग्रेस की जनसभा.
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की प्रेसवार्ता
- नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है. आज धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा करेंगे प्रेस वार्ता. कांग्रेस राष्ट्रीव सचिव सुधीर शर्मा.
आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
- हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों, 6 नगर पंचायतों और 128 पंचायतों में चुनाव के लिए आज शाम चार बजे से प्रचार का दौर थम जाएगा. मतदान केंद्रों के लिए चुनावी सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. 7 अप्रैल को सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान होगा. आज थम जाएगा चुनाव प्रचार.
आज से शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ आएंगे स्कूल
- शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को पांच अप्रैल से स्कूल आना होगा. इस बारे में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से अधिसूचना जारी की दी गई है. इसके अलावा कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज कोविड-19 नियमों के साथ खुले रहेंगे. ये संस्थान 15 अप्रैल तक बंद नहीं रहेंगे. छात्रावास भी बंद नहीं होंगे. आज से स्कूल आएंगे गैर शिक्षक स्टाफ.