हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश का सबसे बड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का IPO रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए आज से खुलकर 9 मई को शाम 5 बजे हो जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू के प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विभागों की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. हिमाचल कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने के बाद के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY
आज की खबरें

By

Published : May 4, 2022, 7:00 AM IST

LIC IPO का इंतजार खत्म:देश का सबसे बड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का IPO रिटेल और संस्थागत निवेशकों के लिए आज से खुलकर 9 मई को शाम 5 बजे हो जाएगा. एलआईसी के लिए एक लॉट में 15 शेयर रखे गए हैं.

जीवन बीमा निगम का IPO.

यूरोप दौरे पर पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज (PM Modi on Europe tour) आखिरी दिन है. पर हैं. आज यूरोप दौरे के आखिरी दिन PM मोदी फ्रांस में राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से (PM Modi in France) मिलेंगे. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी डेनमार्क में थे, जहां उन्होंने भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लिया. जबकि, उससे पहले पीएम मोदी जर्मनी में थे.

यूरोप दौरे पर पीएम मोदी.

मुख्यमंत्री जयराम का परवाणू दौरा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू के प्रवास (CM Jairam parwanoo tour) पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:50 बजे गेबरियल रोड सैक्टर-2, परवाणू में पीआईए सदन का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात सुबह 11ः55 बजे सीएम टरमिनल सेब मंडी, परवाणू में विभिन्न विभागों की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

परवाणू दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम.

सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत कार्यक्रम:हिमाचल कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी सदस्य बनने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस और नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. सुबह 10 बजे सुक्खू परवाणु बैरियर पहुंचेगे, उसके बाद 11:30 बजे सोलन और उसके बाद 12:30 बजे वे शिमला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. जहां सुक्खू अपना पदभार संभालेंगे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हिमाचल मौसम अपडेट:देश प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को थोड़ी राहत मिली (Weather Update himachal pradesh) है. देश के कई राज्यों में बादल छाने और बारिश की वजह से लगातार बढ़ रहे तापमान में गिरावट आई है. वहीं, पहाड़ों की बात करें तो यहां पर भी बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. हिमाचल के कई क्षेत्रों में बीते मंगलवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 5 दिन लू की आशंका नहीं है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की कमी आएगी.

हिमाचल मौसम अपडेट.

IPL में आज बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मुकाबला:IPL का 49वां मैच आज बेंगलुरु और चेन्नई के बीच शाम 7:30 बजे से खेला (IPL Match today) जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है.

बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details