शिलाई दौरे पर सीएम जयराम:सीएम जयराम ठाकुर आज शिलाई उपमंडल (cm jairam on shillai tour) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर कफोटा में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में सत्येंद्र जैन की पीसी:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. धर्मशाला में (satyendra jain pc in dharamsala) सत्येंद्र जैन दोपहर 2.30 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली शिमला में राजीव शुक्ला प्रेस वार्ता करेंगे: आज शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (rajeev shukla press conference in shimla) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव: राज्यसभा की 13 सीटों के लिए आज द्विवार्षिक चुनाव होंगे. संसद के उच्च सदन की जिन 13 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें पंजाब की पांच, असम की दो, केरल की तीन और नगालैंड व त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.
राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन: पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आज से कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए तीन चरणों में 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान चलाएगी. आज महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
कांग्रेस का प्रदर्शन (फाइल फोटो) रूस के विदेश मंत्री का भारत दौरा: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज से 2 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किये गए सैन्य अभियान के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है.
सर्गेई लावरोव, विदेश मंत्री,रूस चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स जो कोरोना महामारी की वजह से चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस (CEA) को क्लेम नहीं कर पाए थे, वो अपना क्लेम कर लें. आज आखिरी तारीख है. इसके लिए किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं होगी.
पैन-आधार लिंक की लास्ट डेट: पैन को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख आज है. अगर दोनों डॉक्यूमेंट इस तारीख तक लिंक नहीं किए जाते हैं, आपका पैन एक्टिव नहीं रहेगा. इसके कारण वित्तीय लेनदेन जैसे बैंक खाता खोलना, इनकम टैक्स रिटर्न, शेयरों में निवेश, म्यूचुअल फंड में निवेश जैसे काम नहीं हो पाएंगे.
पैन-आधार लिंक की लास्ट डेट रिवाइज या लेट रिटर्न भरने की आखिरी तारीख: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिवाइज्ड या लेट रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है. इससे चूकने पर 10,000 रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है.
PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी: PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए भी आखिरी तारीख आज ही है. अगर लाभार्थी किसान 31 मार्च तक ये ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खातों में स्कीम के 2000 रुपये नहीं आएंगे.