हिमाचल कैबिनेट बैठक आज, स्कूल खोलने पर हो सकता है फैसला
जयराम कैबिनेट की बैठक आज 11 बजे सुबह शुरू होगी. प्रदेश सचिवालय में होने वाली कैबिनेट बैठक (himachal cabinet meeting) में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और बंदिशों पर फैसला होने की उम्मीद है. उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूल खोलने पर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है.
हिमाचल में साफ बना रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम साफ (himachal weather update) बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 2 फरवरी से मौसम करवट बदलेगा. इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.
हिमाचल में साफ बना रहेगा मौसम. निर्वाचन आयोग रैलियों और रोड शो पर आज ले सकता है बड़ा फैसला
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक करेगा. आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है. आयोग की यह वर्चुअल बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी.
निर्वाचन आयोग रैलियों और रोड शो पर आज ले सकता है बड़ा फैसला. दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कोरोना की तीसरी लहर के कारण कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का बजट सत्र सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा. मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा. शुरुआती दो दिनों को छोड़ कर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी. राष्ट्रपति सोमवार को दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. उत्तराखंड विस चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन
उत्तराखंड के चुनाव में 727 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए जाने के बाद सोमवार को नाम वापसी होगी. नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. इसके बाद ही तय होगा कि 70 विधानसभा सीटों पर कितने उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.
उत्तराखंड विस चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन. यूपी में आज चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली का नाम 'जन चौपाल' दिया गया है. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश के पांच जिलों की 21 विधानसभाओं के 98 मंडलों पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे तौर पर 49000 लोग शामिल होंगे.
यूपी में आज चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी. उत्तराखंड में आज से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल
प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल आज से भौतिक रूप से खुलेंगे जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा नौ और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
उत्तराखंड में आज से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल . सोमवती अमावस्या आज, गंगा घाटों पर डुबकी लगा सकेंगे श्रद्धालु
सोमवार को सोमवती अमावस्या और कल एक फरवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है. इस बार जिला और पुलिस प्रशासन ने हरकी पैड़ी समेत किसी भी गंगा घाट पर स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई है. स्नान को लेकर दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है. बॉर्डर पर नियमित चेकिंग चलती रहेगी. बॉर्डर पर दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने या 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा.
सोमवती अमावस्या आज, गंगा घाटों पर डुबकी लगा सकेंगे श्रद्धालु.