गुड़िया केस: दोषी नीलू की सजा पर सुनवाई
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर आज सुनवाई होगी.
दोषी नीलू की सजा पर सुनवाई होगी मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का सीएम करेंगे लोकार्पण
सीएम जयराम ठाकुर आज लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के समीप भंगरोटू में नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके उपरांत सीएम नेरचौक अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) RSS के दस शीर्ष नेताओं की तीन दिवसीय बैठक आज से
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के शीर्ष नेताओं की तीन दिन की बैठक 3 जून से 5 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में होगी. इस बैठक में संघसरचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल सहित संघ के नेता शामिल होंगे. जिसमें समसायिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा संभव है.
मौसम अलर्ट: आज केरल पहुंच सकता है मॉनसून
केरल में मॉनसून आज दस्तक दे सकता है. इसकी वजह से कई दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. झारखंड और बिहार में मंगलवार को झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. यहां के लोगों की गर्मी से राहत मिली है. इस बार मॉनसून के सामान्य रहने का अनुमान है.
World Bicycle Day 2021: आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड साइकिल डे
दुनिया में प्रतिवर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को 'विश्व साइकिल दिवस' मनाने का निर्णय लिया था. यह दिवस लेसजेक सिबिल्स्की के कैंपेन और तुर्कमेनिस्तान और 56 अन्य देशों के समर्थन का परिणाम है.
झारखंड में आज से अनलॉक-1 होगा शुरू, 15 जिलों में खुलेंगी सभी दुकानें
झारखंड में आज से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 15 जिलों में सभी दुकानें खुल जाएंगी. दुकानें प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक ही खोली जा सकेंगी. राज्य के चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम जिले में यह गाइडलाइन लागू होगी.
हेमंत सोरोन, सीएम, झारखंड(फाइल फोटो) अमिताभ-जयाबच्चनकी शादी को 48 साल पूरे
आज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की सालगिरह है. आज ही के दिन बॉलीबुड एक्टर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी के बंधन में बधे थे.
अमिताभ-जया बच्चन शादी की सालगिरह काबुल में शांति प्रक्रिया पर बीजिंग में आज होगी अफगान, चीन और पाक की वार्ता
अफगानिस्तान में आज शांति प्रक्रिया के बीच चीन एंट्री करने जा रहा है. पाकिस्तान के सहयोग से अफगानिस्तान में सुलह कराने के प्रयासों में चीन कूटनीतिक दृष्टि से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेगा.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ IAS अधिकारी राम सुभग सिंह से वापस लिया गया बिजली विभाग, आरडी धीमान का बढ़ा कद