हिमाचल में आज से वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश में आज यानी 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगेगी. मंडी से सीएम जयराम ठाकुर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश में करीब 3 लाख 50 हजार किशोरों को लगनी है वैक्सीन.
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो). मंडी में इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी चैंपियनशिप आज से
मंडी जिले में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में आज से 6 जनवरी तक नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. सीएम जयराम ठाकुर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. समापन समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
मंडी में महिला कबड्डी प्रतियोगिता. हिमाचल में मौसम साफ रहने की संभावना
हिमाचल में प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने चार और पांच जनवरी को येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जताया है. मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि मौसम साफ रहने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है.
हिमाचल में खुला रहेगा मौसम. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पं. बंगाल में आज से स्कूल, कॉलेज बंद
पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 फीसदी तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है.
बंगाल में आज से स्कूल, कॉलेज बंद. दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र एक बार फिर हंगामेदार होने का आसार है. विपक्ष आबकारी नीति पर सरकार को घेरेगा. वहीं, सत्ता पक्ष इस नीति से एक कदम पीछे हटने के मूड में नहीं है.
दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो). नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों की खरीद करने के आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में भेजने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. शीर्ष अदालत ने जबलपुर के इस व्यक्ति की याचिका को सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत
बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर आत्मविश्वास से भरे भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को हराकर पहली बार सीरीज जीतने का मौका है. एक यादगार साल (2021) के अंत के बाद भारत 2022 में भी शानदार शुरुआत करने पर ध्यान दे रहा होगा.
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच.