- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज का सोलन दौरा
शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (minister suresh bhardwaj solan tour) 03 दिसंबर, 2021 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे. सुरेश भारद्वाज प्रातः 11.00 बजे शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रथम विधिक संगोष्ठी के विदाई सत्र में मुख्य अतिथि होंगे.
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश भारद्वाज. - हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना कम, अधिकतर स्थानों पर छाए रहेंगे बादल
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर जमकर हो रही बर्फबारी से प्रदेश का मौसम बिगड़ने (weather update of himachal) लगा है. लगभग पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. गुरुवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, शुक्रवार को प्रदेश के मध्यवर्तीय और निचले इलाकों में कम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है.
- पीएम मोदी करेंगे इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्तीय प्रौद्योगिकी पर थॉट लीडरशिप फोरम इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
- देश की राजधानी दिल्ली में आज जल संकट
बाहरी रिंग रोड स्थित वेस्ट एन्क्लेव, पीतमपुरा में दिल्ली जल बोर्ड की 1500 एमएम व्यास दक्षिण दिल्ली मुख्य पाइप लाइन में रिसाव हो गया है. इस कारण आज यानी शुक्रवार को पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के अनेक इलाकों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
- यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, आज अयोध्या रवाना होगी पहली ट्रेन
यूपी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि तीन दिसंबर को पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगी. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्ग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें उन्हें अपने साथ एक अटेंडेंट ले जाने की भी अनुमति होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. - Parliament Winter Session 2021: राज्यसभा आज 11 बजे तक स्थगित, लोकसभा में कोविड-19 पर चर्चा जारी
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है. राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, इसके बीच कार्यवाही एक बार फिर आज 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, लोकसभा में आज भी कोविड-19 पर चर्चा होगी.
शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन. - NEET PG Counselling : दिल्ली में आज से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, नहीं चलेगी ओपीडी
नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के चलते दिल्ली के अस्पतालों में आज से डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. गुरुवार को सफदरजंग सहित अलग-अलग अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने समर्थन देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल नहीं होने की घोषणा की. इसके तहत आज से अस्पतालों में ये ओपीडी भी नहीं चलने देंगे.
- Bhopal Gas Tragedy: यूनियन कार्बाइड रिसाव से गई थी कईयों की जान
3 दिसंबर 1984 को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. इस हादसे में हजारों लोगों की मौत हुई, जबकि घायल होने वालों की तादाद भी हजारों में थी.
- Yogi In Gorakhpur: UP के सीएम अर्थ स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर (Gorakhpur) के राप्ती नगर स्थित दूरदर्शन केंद्र (Doordarshan Kendra Gorakhpur) में अर्थ स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. 3 दिसंबर को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भारत सरकार के सूचना और प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.