25वां जनमंच कार्यक्रम: हिमाचल में एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनमंच सजने (Janmanch program in Himachal) जा रहा है. राज्य सरकार का 25वां जनमंच कार्यक्रम आज होगा. शिमला जिले के जनमंच में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
शिमला में 'सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन: शिमला के पीटरहॉफ में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज 'सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा. महासंघ (Himachal Pradesh Non-Gazetted Employees Federation) की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित किया जाएगा.
आज काशी जाएंगे नेपाल के पीएम:तीन दिवसीय भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर सिंह देउबा आज वाराणसी आ रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करने के लिए शनिवार को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक भी हो सकती है.
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा आज: उत्तराखंड में आज पांच साल बाद एक बार फिर पीसीएस परीक्षा (Uttarakhand PCS Exam) होने जा रही है. स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जॉम-2021 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पीसीएस परीक्षा 318 पदों के लिए हो रही है.