मनाली-लेह मार्ग भारी वाहनों के लिए आज होगा बहाल
पिछले दिनों पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से बंद पड़े मनाली-लेह मार्ग को आज यानी शुक्रवार को बहाल कर दिया जाएगा. बीआरओ की टीम सड़क मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी हुई है.
मनाली-लेह मार्ग होगा बहाल. इटली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम, पोप फ्रांसिस से होगी मुलाकात
विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक रोम के इटली में रहेंगे. वह इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में होंगे. इस दौरान वह पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे.
इटली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी. अमित शाह आज लखनऊ में भाजपा के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तर प्रदेश के प्रवास पर राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और यहां आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संगठनात्मक बैठक करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा. शहरी कार्य मंत्रालय समावेशी शहरी परिवहन को देगा बढ़ावा, यूएमआई का 14वां सम्मेलन आज
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में शुक्रवार को शहरी गतिशीलता भारत (UMI) सम्मेलन के 14 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी उद्घाटन और समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे.
शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी. आज और खराब होगी दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता
दिल्ली-एनसीआर में पराली समेत अन्य तत्व लगातार हवा की गुणवत्ता को बिगाड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली की हवा में 36 अंकों की बढ़ोतरी के साथ औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 दर्ज किया गया. आज यानी शुक्रवार को हवा की स्तर बिगड़कर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में खराब हो सकती है हवा की गुणवत्ता. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान आज होगें जेल से रिहा
आर्यन खान आज जेल से रिहा होगें. उन्हें गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
टिकरी बॉर्डर पर आज से बहाल हो सकता है एक तरफ यातायात
करीब 11 महीने से टीकरी बॉर्डर सील रहने के कारण परेशानी झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिलने वाले ही है. शुक्रवार से एक तरफ का यातायात बहाल हो सकता है. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-रोहतक रोड की एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया है.
टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेट.