सोनीपत में पीएम मोदी मारुति सुजुकी प्लांट की रखेंगे आधारशिला:आजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में मारुति उद्योग समूह के नए प्लांट की आधारशिला (PM Modi to lay foundation stone of Maruti plant) रखेंगे. पीएम मोदी सोनीपत के खरखौदा में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में मारुति-सुजुकी के संयंत्र की (maruti suzuki plant kharkhoda) नींव रखेंगे. इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में भी मारुति का प्लांट है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस हरियाणा में मारुति के तीसरे प्लांट की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तमाम नेता और सांसद मौजूद (Foundation stone of Maruti Plant) रहेंगे.
आज ध्वस्त होगा नोएडा का ट्विन टावर्स: नोएडा के बहुचर्चित Twin Towers को आज पूरी तरह ध्वस्त (Noida Supertech Twin Towers) कर दिया जाएगा. यह देश में पहला ऐसा मौका है जब इतनी ऊंची बिल्डिंग को गिराया जाएगा. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) द्वारा एनओसी दिए जाने और इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर्स को गिराने की हरी झंडी दी थी. जानिए इसको ध्वस्त करने की पूरी प्रक्रिया और इससे जुड़े सभी तथ्य एक नजर में.
प्रधानमंत्री के मन की बात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात का ये 92वां ऐपिसोड होगा.