यूपी में 5वें चरण का मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों (up assembly election 2022) के लिए आज वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के अयोध्या, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी सहित कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज 'मन की बात' (mann ki baat) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम (pm modi mann ki baat) का यह 86वां एपिसोड होगा.
धर्मशाला में खेल मंत्री करेंगे पीसी
वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया (sports minister in dharamsala) आज धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
राकेश पठानिया, खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश सोलन दौरे पर तकनीकी शिक्षा मंत्री
आज तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय (ramlal markandeya on solan tour) सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे.
रामलाल मार्कंडेय, तकनीकी शिक्षा मंत्री पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (pm modi on varanasi tour) के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.
धर्म गार्जियन 2022
भारत और जापान आज से 10 मार्च तक कर्नाटक के बेलगाम में वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन 2022' में भाग लेंगे. भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया क्वाड ग्रुप का हिस्सा है, जिसका गठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को चीन के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए किया गया है.
NEET-PG Counselling राउंड 2
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-PG) पोस्टग्रेजुएट 2021 काउंसलिंग के राउंड 2 की रिपोर्टिंग की समय सीमा को आज दोपहर 3 बजे तक बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों को NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड 2 में सीटें आवंटित की गई हैं, वो आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में रिपोर्ट कर सकते हैं.
विजया एकादशी व्रत
विजया एकादशी (vijaya ekadashi vrat) का उपवास आज किया जाएगा. भगवान विष्णु की साधना-आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व है. इस पावन तिथि पर किया जाने वाला यह व्रत सफलता पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए विशेष रूप से किया जाता है. एकादशी की तिथि शनिवार को ही शुरू हो चुकी है लेकिन व्रत आज रखा जाएगा.
भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (india srilanka t 202) के बीच तीसरा टी-20 क्रिकेट मैच आज खेला जाएगा.