जयराम कैबिनेट की बैठक: आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Jairam Cabinet Meeting) होगी. बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. इस कैबिनेट बैठक में कई शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों का स्तरोन्नयन करने के फैसले लिए जा सकते हैं. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को भी इस बैठक में मंजूरी मिल सकती है.
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे. आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुतला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईएसबी के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री 26 मई को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्रों को डिग्री प्रदान करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे और आईएसबी के हैदराबाद तथा मोहाली परिसरों के छात्रों को संबोधित करेंगे.
बिलासपुर दौरे पर जेपी नड्डा:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party National President JP Nadda) आज अपने गृह जिला बिलासपुर आएंगे. जेपी नड्डा का यह निजी दौरा है. अपने परिवार के सदस्य के मांगलिक कार्यक्रम में जेपी नड्डा शिरकत करने बिलासपुर पहुंच रहे हैं. कुछ घंटे रूकने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
40 साल बाद शिमला में एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: हिमाचल की राजधानी शिमला में 40 साल बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगा. यह बैठक 27 मई से शुरू होगी और 29 मई का कार्यक्रम का समापन होगा. प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. बैठक की तैयारियों को लेकर आज समीक्षा की जाएगी.