हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - धर्मशाला में दूसरा टी-20 मुकाबला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session ) का आज चौथा दिन है. हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी (himachal weather update) हो सकती है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Feb 26, 2022, 7:03 AM IST

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session ) का आज चौथा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को लेकर जारी की गई चेतावनी पर विपक्ष मुखर हो गया है और सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को सदन में इसको लेकर जमकर हंगामा किया.

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रावधानों पर वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में तीन सत्र रखे गए हैं.

नरेंद्र मोदी, पीएम

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी (himachal weather update) हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 26 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी (snowfall in shimla) का दौर जारी रहेगा, जबकि 27 से मौसम साफ होने के आसार है.

हिमाचल मौसम अपडेट

गुजरात दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi on gujarat tour) आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी गुजरात दौरे के पहले दिन द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू

यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी शुरू हो गई है. एअर इंडिया के दो विमान आज यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर देश लौटेंगे.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र

भारत-श्रीलंका दूसरा टी 20

आज भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दूसरा टी-20 मुकाबला होगा. टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका की टीम से भिड़ेगी.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

विजया एकादशी व्रत

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आज सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर विजया एकादशी तिथि लग रही है, जिसका समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है. मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और श्रीहरि विष्णु की कृपा से मृत्यु उपरान्त मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.

विजया एकादशी व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details