सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होगी, स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने पर हो सकता है फैसला.
जयराम कैबिनेट की बैठक(फाइल फोटो) हिमाचल दौरे पर केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आद से हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अटल टनल का दौरा भी करेंगे. साथ ही होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे.
पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री(फाइल फोटो) हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार हैं. प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जम कर बारिश होने से भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.
पीएम मोदी आज जो बाइडेन से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक पर सभी की निगाहें हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गूगल की याचिका पर सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने की स्वीकृति दी है.
RCB का चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज RCB का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज से हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर, जानें पूरा कार्यक्रम