जयराम कैबिनेट की अहम बैठक
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक. सुबह करीब 10.30 बजे शुरू होगी कैबिनेट की बैठक.
पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक. इस दौरान कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी.
नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ में सियासी संकट: सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव दिल्ली तलब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी संकट को दूर करने के लिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेता आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
छत्तीसगढ़ में सियासी संकट गुपकार गठबंधन की बैठक
फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले गुपकार गठबंधन की आज होगी अहम बैठक. इस दौरान जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
गुपकार गठबंधन की बैठक(फाइल फोटो) मुंबई दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. आज बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित व्यवसायिक केंद्र में आयकर अधिकारियों के साथ करेंगी बैठक.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री (फाइल फोटो) देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
आज देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में बारिश की संभावना है.
टोक्यो पैरालंपिक का आज होगा आगाज
आज से टोक्यो पैरालंपिक गेम्स शुरू हो रहे हैं, जिसमें 22 खेलों की 540 स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी. 4 सितंबर तक 54 भारतीय खिलाड़ी 9 खेलों के 63 इवेंट्स में अपना दमखम आजमाएंगे.
अफगान संकट पर G-7 देशों के नेता की वर्चुअल मीटिंग
अफगान संकट पर G-7 देशों के नेता आज वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान जी-7 के नेता अफगान शरणार्थियों को मानवीय सहायता और सहयोग प्रदान करने की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श करेंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना के दौरान गंगाजल के लिए नहीं भटके देवभूमि हिमाचल के लोग, पोस्ट ऑफिस में मिलती रही सुविधा