हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Maoist

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh on 23 november 2021
बड़ी खबर 23 नवंबर 2021

By

Published : Nov 23, 2021, 7:03 AM IST

ठियोग ब्लॉक कांग्रेस की होगी बैठक

राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय(congress office shimla) राजीव भवन में आज ठियोग ब्लॉक कांग्रेस(theog block congress) की होगी बैठक. कांग्रेस कार्यकर्ता(congress workers) ढोल नगाड़ों के साथ पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर(pcc chief kuldeep rathore) का करेंगे स्वागत.

कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ

शिमला जिला परिषद की बैठक आज

शिमला में बचत भवन(bachat bhavan in shimla) में आज होगी जिला परिषद(zila parishad) की बैठक, इस दौरान विकास कार्यों(development projects) समेत कई अहम मुद्दे पर होगी चर्चा.

शिमला जिला परिषद की बैठक(फाइल फोटो)

सुजेहनी गांव में आज कृषि मेले का आयोजन

जिला कुल्लू के सुजेहनी गांव(sujehni village of kullu district) में आज कृषि मेले(agriculture fair) का होगा आयोजन. विधायक सुरेंद्र शौरी(mla surendra shourie) रहेंगे उपस्थित, किसानों को कृषि योजनाओं(agricultural schemes) की जानकारी दी जाएगी.

सुरेंद्र शौरी, विधायक

HIMACHAL WEATHER UPDATE: आज साफ रहेगा मौसम

हिमाचल में इस (Himachal weather) माह बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहने की (Snowfall in Himachal) संभवाना जताई है. हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती (weather department shimla) है. ऐसे में लोगो को ठंड से दो चार होना पड़ेगा.

मौसम अपडेट

यूपी दौरे पर जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में होंगे. भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ सम्मेलन और पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

Tripura Violence Case: त्रिपुरा हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

त्रिपुरा हिंसा मामले(tripura violence case) में सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में आज सुनवाई होगी. उच्चतम न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ है, जिसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए त्रिपुरा सरकार और अन्य के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट

चारा घोटाले मामले में आज CBI कोर्ट में होगी लालू यादव की पेशी

चारा घोटाले(fodder scam) मामले को लेकर आज सीबीआई की विशेष अदालत(cbi special court) में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव(rjd chief lalu yadav) की पेशी होगी. बांका कोषागार(banka treasury) से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू की आज कोर्ट में पेशी है.

लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी

माओवादी (Maoist) पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite Organization) भाकपा माओवादी (CPI Maoist) ने बिहार समेत 4 राज्यों में बंद का अह्वान किया है. भाकपा-माओवादी की बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्ता मानस ने बयान जारी कर 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बंद का एलान किया है.

माओवादी

ये भी पढ़ें:HIMACHAL WEATHER UPDATE: आने वाले इतने दिन साफ रहेगा मौसम, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details