जयराम कैबिनेट की बैठक आज:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज दोपहर के बाद हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) होगी. ये बैठक राज्य सचिवालय में होगी. वहीं, इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने के बारे में फैसला हो सकता है. प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है. 15 अगस्त के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर इसकी घोषणा कर चुके हैं.
मंडी दौरे पर सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी दैरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम बाढ़ प्रभावितों से मिलने के बाद जिला प्रशासन से राहत और पुनर्वास कार्यों पर रिपोर्ट भी लेंगे. इसके बाद दोपहर बाद शिमला सीएम लौटेंगे और फिर कैबिनेट की बैठक होगी.
मध्यप्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आज भोपाल में आयोजित हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जबकि राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव की मेजबानी भोपाल करेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया:गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया. दिल्ली में किसानों की महापंचायत:आज देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की महापंचायत है. जंतर-मंतर पर होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि किसी को परेशानी न हो.
दिल्ली में किसानों की महापंचायत. (फाइल)