- रक्षाबंधन आज
भाई-बहन के पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार आज दुनियाभर में मनाया जाएगा. रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भद्रा नहीं है. सुबह 6:13 से लेकर शाम 5:32 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा.
- आज हमीरपुर पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा आज हमीरपुर पहुंचेगी, अनुराग ठाकुर 2 दिन तक हमीरपुर में रहेंगे मौजूद. वहीं, आज गांधी चौक पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
- संस्कृत दिवस आज
भारत में हर वर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन गुरुकुलों में वेद अध्ययन कराने से पहले यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है, जिसे उपनयन अथवा उपाकर्म संस्कार कहते हैं. इस दिन पुराना यज्ञोपवीत भी बदला जाता है. ब्राह्मण यजमानों पर रक्षासूत्र भी बांधते हैं. साल 1969 में देशभर में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
- कल्याण सिंह का निधन : यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार