हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

सीएम जयराम ठाकुर आज कुल्लू जिला (cm jairam on kullu tour) के दौरे पर रहेंगे. हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सिकंदर (rajya sabha candidate dr sikandar) आज नामांकन दाखिल करेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Mar 21, 2022, 7:00 AM IST

कुल्लू दौरे पर सीएम: सीएम जयराम ठाकुर आज कुल्लू जिला (cm jairam on kullu tour) के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन और सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ऐतिहासिक रथ मैदान में कुल्लू कार्निवल का भी विधिवत शुभारंभ करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

डॉ. सिकंदर आज नामांकन दाखिल करेंगे: हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सिकंदर (rajya sabha candidate dr sikandar) आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे.

डॉ. सिकंदर, राज्यसभा उम्मीदवार

हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे वीरेंद्र कश्यप:हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप (virendra kashyap on hamirpur tour) आज हमीरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वीरेंद्र कश्यप जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

वीरेंद्र कश्यप, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग

धर्मशाला में सरस मेला: कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर आज धर्मशाला (mp kishan Kapoor in dharamshala) में सरस मेले का उद्घाटन करेंगे. सरस मेला 21 से 30 मार्च तक चलेगा.

किशन कपूर, बीजेपी सांसद

शिमला में नरेश चौहान की पीसी:हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान आज शिमला शहर (naresh chauhan pc in shimla) में पानी की समस्या सहित नगर निगम के कई मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे.

नरेश चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता, हिमाचल प्रदेश

CDS बिपिन रावत को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगाःदेश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा की गई थी. उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान ग्रहण करेंगी.

जनरल बिपिन रावत(फाइल फोटो)

विधायक दल की बैठकःउत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच आज देहरादून में विधायक दल की बैठक (bjp legislature party meeting in uttarakhand) होगी. बैठक में विधायक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेंगे. बैठक में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.

राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी

गोवा में बीजेपी विधायक दल की बैठक: गोवा में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर लगेगी मुहर.

प्रमोद सावंत, कार्यवाहक मुख्यमंत्री, गोवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details