पंजाब की 117 और UP में 59 सीटों पर वोटिंग
पंजाब की 117 और यूपी विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज (punjab and up assembly election) मतदान होगा. यूपी में दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
दिल्ली एम्स में सीएम जयराम भर्ती
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती (Jairam Thakur admitted to AIIMS) हैं. इससे पहले शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ था. डॉक्टरों ने उन्हें एम्स में रूटीन चेकअप कराने की सलाह दी है.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह
कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह (pratibha singh on mandi tour) मंडी दौरे पर रहेंगी. आज सदर विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी घुमाणू में जनभा को संबोधित करेंगी.
प्रतिभा सिंह, कांग्रेस सांसद, मंडी हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम (weather update of himachal pradesh) साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) की संभावना जताई है.
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस
आज यानी 20 फरवरी को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश (Mizoram and Arunachal Pradesh Foundation Day) का स्थापना दिवस है. 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश अस्तित्व में आए थे. ये दोनों भारत के 23वें और 24वें राज्य बने थे.
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस विश्व सामाजिक न्याय दिवस
वैश्विक स्तर पर 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस (world social justice day) के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. तब से हर साल समाज को दीमक की तरह खोखला बनाने वाली सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव और असमानता समाप्त करने के सामूहिक प्रयास के प्रतीक के रूप में इसे मनाया जाने लगा.
भारत Vs वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज (india west indies t-20) के बीच कोलकाता में टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. भारत के पास फिलहाल सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
मांगलिक कार्यों पर ब्रेक
आज यानी 20 फरवरी तक ही शादी का मुहूर्त है. इसके बाद करीब डेढ़ माह के लिए विवाह और गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा, क्योंकि 22 फरवरी से गुरु अस्त हो जाएंगे. देवगुरु बृहस्पति को शादी समेत किसी भी मांगलिक कार्य का कारक माना जाता है. इन कार्यों को संपन्न कराने के लिए बृहस्पति का उदय होना बहुत जरूरी है.
संकष्टी चतुर्थी आज
हर माह के दोनों पक्षों में आने वाली चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थि को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस बार 20 फरवरी के दिन संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी. इस दिन गणेश जी की पूजा-उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विघ्नहर्ता का नाम मात्र जपने से ही भक्तों के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 20 फरवरी तक होंगे विवाह, फिर 22 फरवरी को अस्त होंगे देवगुरु बृहस्पति