हमीरपुर दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा रविवार को पहली दफा पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के गृह जिला हमीरपुर पहुंचेंगे. चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी की बिलासपुर रैली से ठीक पहले जेपी नड्डा के हमीरपुर आगमन (JP Nadda visit Hamirpur) के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चुनावों में धूमल फैक्टर पर भाजपा हाईकमान की नजर और हमीरपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी टिकट कशमकश भी इसकी एक वजह मानी जा रही है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो जेपी नड्डा के हमीरपुर दौरे पर विपक्ष की नजरें रहेंगी. जेपी नड्डा हमीरपुर में हिमाचल के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन शामिल होंगे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती: पूरा देश आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती (153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर कोई बापू को याद करेगा. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजाधानी नई दिल्ली में भी आज सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है.
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था.