पीएम मोदी से मिलेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री:नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत (nepal pm india tour) दौरे पर हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेपाल के पीएम मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे.
पीएमम मोदी और शेर बहादुर देउबा महंगाई के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर आज माकपा (cpim protest in himachal) प्रदर्शन करेगी.
कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत: आज से हिंदू वर्ष (hindu nav varsh 2022) नवसंवत्सर 2079 और नवरात्रि (chaitra navratri 2022) का शुभारंभ हो रहा है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी. इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है.
बैंकों की छुट्टी:हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा, उगादी, नवरात्रि का पहला दिन, तेलुगू नववर्ष, सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) के अवसर पर बैंकों (bank closed) में अवकाश रहेगा.
नेपाल के लिए पहली ब्रॉड गेज लाइन ट्रेन:भारत से नेपाल के लिए ब्रॉड गेज लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सर्विस शुरू होगी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे. ब्रॉड गेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन सेवा को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित उच्च स्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
नेपाल के लिए पहली ब्रॉड गेज लाइन ट्रेन NEET UG 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2022 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से लेकर 7 मई 2022 तक जारी रहेगी.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म जारी किया जाएगा.