शिमला में विधायक प्राथमिकता बैठक
विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) का आज दूसरा दिन है. पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने बजट 2022-23 की (himachal budget 2022-23) प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए सात जिलों सोलन, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक की.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में (himachal weather update) आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 जनवरी तक मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना (Rain and snowfall in Himachal) जताई है.
वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद करेंगे. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा.
NEET PG Counselling: नीट-पीजी स्टेट काउंसलिंग शुरू
एमडी-एमएस में दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नीट-पीजी की स्टेट काउंसलिंग आज से शुरू होने जा रही है. एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले चरण की काउंसलिंग 18 से 22 जनवरी तक होगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क भुगतान कर सकेंगे.
ये ट्रेन आज रहेगी रद्द
लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को 25 जनवरी तक रद्द कर दिया है. मुरादाबाद मंडल में 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. आज 15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या पर सुनवाई
भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को अवमानना का दोषी ठहराने वाली याचिका पर आज अंतिम सुनवाई होगी. माल्या को 2017 में अवमानना का दोषी ठहराया गया था. कोर्ट ने माल्या को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था.
पवित्र माघ मास का प्रारंभ
विक्रम संवत 2078 के माघ मास का प्रारंभ आज से हो रहा है, जो 16 फरवरी तक रहेगा. इस मास में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने और नदी स्नान करने से मनुष्य स्वर्गलोक में स्थान पाता है. माघ मास की ऐसी महिमा है कि इसमें गंगा का नाम लेकर स्नान करने से गंगा स्नान का फल मिलता है. यह पूरा माह स्नान, दान आदि के लिए अति उत्तम माना गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में विधायक दल की बैठक में गूंजे कई मुद्दे, डॉक्टर्स की कमी और सड़कों की हालत पर घिरी सरकार