राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे शिमला. राष्ट्रपति के शिमला दौरे की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति(फाइल फोटो) सोलन दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर आज सोलन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल मानसून की गति तेज है. अब तक मानसून में 600 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है.
हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में हमीरपुर जिला में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस. प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में आज जिला मुख्यालय पर विरोध रैली का होगा आयोजन.
पवन राणा, कांग्रेस नेता(फाइल फोटो) नीति आयोग 'भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार' पर रिपोर्ट जारी करेगा
नीति आयोग आज 'भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार' पर एक रिपोर्ट जारी करेगा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह रिपोर्ट जारी की जाएगी.
गुजरात की नई कैबिनेट का होगा गठन
गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के नए मंत्री आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
भूपेंद्र पटेल, सीएम, गुजरात राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई
पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट एस्प्लेनेड कोर्ट में दाखिल किया है.
दिल्ली में तीन दिवसीय सैन्य संगोष्ठी
सेना प्रमुखों के तीन दिन चलने वाले कॉन्क्लेव की दिल्ली में शुरुआत होगी. संगोष्ठी के आठवें संस्करण में भारतीय सेना के मौजूदा और कई पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान सैन्य बलों को मजबूत करने सहित विस्तृत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rashifal Today, Sep 16: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन