अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा शुभारंभ
आज कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का होगा शुभारंभ. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) बतौर मुख्य अतिथि अटल सदन में संध्या 7 बजे सात दिवसीय दशहरा उत्सव के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे.
विजया दशमी आज
आज अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को विजया दशमी और दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर संपूर्ण पृथ्वी को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है.
रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विजयादशमी के अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल रूप से संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा उद्योग संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
PM मोदी सूरत में छात्रावास का डिजिटल माध्यम से भूमि पूजन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल तरीके से गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक छात्रावास की आधारशिला रखेंगे. ये लड़कों का छात्रावास है जिसे सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज की तरफ से बनाया गया है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन करेंगे.
अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत-अमेरिका
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के लिए आज से अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे. इस सैन्याभ्यास के 17वें संस्करण का आयोजन अलास्का में ज्वाइंट बेस एलमंडोर्फ रिचर्डसन में 15 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा.