हिमाचल कैबिनेट की बैठक: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज आयोजिक की (Himachal cabinet meeting) जाएगी. बैठक सुबह 10:30 बजे होगी शुरू. बैठक में एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती के तरीके पर निर्णय होने की संभावना है. इसके अलावा विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान भी बैठक में हो सकता है.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में (Himachal Weather Update) अभी बारिश का दौर जारी (rain in himachal) रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार हैं. इकसे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया (Weather forecast of himachal Pradesh) है.