- सीएम जयराम का बंजार दौरा आज
सीएम जयराम ठाकुर आज बंजार के एक दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वे कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो). - पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने से नाराज हैं. इसके विरोध में वो आज उपवास पर बैठेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो). - आज लॉन्च होगी महिंद्रा XUV700
महिंद्रा अपनी ऑल न्यू XUV700 14 अगस्त यानी आज लॉन्च करेगी. महिंद्रा XUV700 में कंपनी अपना नया लोगो दे रही है. इस लोगो के साथ ये कंपनी की पहली कार भी होगी. इस लोगो को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है. ये लोगो रोबोटिक थीम के साथ डिजाइन किया गया है.
आज लॉन्च होगी महिंद्रा XUV700 - स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का संबोधन
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को संबोधित करेंगे. इस पर पूरे देश की नजरें टिकी रहती हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ती खाई के साथ ही कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर राष्ट्रपति सरकार की ओर से राय रख सकते हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो). - लॉर्ड्स टेस्ट: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल आज
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो नाबाद लौटे. ओपनर केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए.