हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर आज चंबा (cm jairam on chamba tour) जिला के दौरे पर रहेंगे. संविधान निर्माता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं (bhimrao ambedkar 131st birth anniversary) जयंती है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 14, 2022, 7:06 AM IST

प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे PM: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. यह सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा. यहां देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा.

नरेंद्र मोदी, पीएम

चंबा दौरे पर सीएम जयराम:सीएम जयराम ठाकुर आज चंबा (cm jairam on chamba tour) जिला के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती:संविधान निर्माता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं (bhimrao ambedkar 131st birth anniversary) जयंती है. इस मौके पर देशभर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने संविधान निर्माण के साथ ही देशभर से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी.

डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर

भाजपा हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर हिमाचल भाजपा हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी.

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की पीसी

अंबेडकर जयंती पर हमीरपुर में भीड़ जुटाएगी कांग्रेस:अंबेडकर जयंती के मौके पर बचत भवन हमीरपुर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला भर से 1500 के लगभग कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का भी दावा किया है.

हमीरपुर में कांग्रेस की बैठक

सोलन प्रवास पर राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री:हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे. अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी (himachal governor on solan tour) कार्यक्रम में होंगे शामिल.

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश

बैसाखी 2022:आज बैसाखी है. बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है. बैसाखी के दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है. देश के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग नामों से जानते हैं. असम में इसे बिहू, केरल में पूरम विशु, बंगाल में नबा वर्ष जैसे नामों से जाना जाता है.

बैसाखी पर्व की धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details