हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

todays top news
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 13, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:26 AM IST

पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास: पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. आज पीएम मोदी सुबह करीब 9 बजे ऊना पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन सौगातों में से एक है बल्क ड्रग पार्क. पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मंजूर हुए बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in una Himachal Pradesh) की आधारशिला रखेंगे. इस पार्क के जरिए एशिया के फार्मा हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (हिमाचल) को भी सहारा मिलेगा. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है ऊना में लगभग 1900 करोड़ की लागत से बनने वाला बल्क ड्रग पार्क. ये पार्क भविष्य में देश को दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा, खासकर दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले API के आयात को कम करने में ये पार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बल्क ड्रग पार्क के बनने से यहां 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. बल्क ड्रग पार्क और बीबीएन मिलकर फार्मा सेक्टर में चीन के दबदबे को खत्म करेंगे.

बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.

पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ: देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन ऊना-अंब-अंदौरा को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश को मिलने जा रही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी देश की प्रीमियम रेल सेवाओं में से एक है. इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Una) जिला मुख्यालय ऊना से (Vande Bharat Express) करेंगे. देश की प्रीमियम श्रेणी की इस रेल सेवा के माध्यम से अब हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली तक का सफर महज 5 घंटे में पूरा होगा.

वंदे भारत ट्रेन.

IIIT ऊना का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी:पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी लोकार्पण करेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है. (PM Modi Una Visit)

IIIT ऊना का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी.

PMGSY-III की लॉन्चिंग- चंबा से पीएम मोदी हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)-III को भी लॉन्च करेंगे. जिसके तहत प्रदेश की 3125 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा योजना के इस चरण के तहत राज्य के 15 बॉर्डर एरिया और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड करने के लिए भी 420 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

पीएम नरेंद्र मोदी.

आज चंबा से चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी:हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पीएम मोदी आज एक बार फिर हिमाचल दौरे पर (PM Modi Chamba tour) आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा जिले में रहेंगे. जहां वो करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. चुनाव से ऐन पहले कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल भी फूकेंगे. पीएम चंबा दौरे के दौरान 180 मेगावाट की होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की द्योथल-चांजू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे. (PM Modi Himachal tour).

पीएम नरेंद्र मोदी.

कर्नाटक हिजाब बैन पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला: उच्चतम न्यायालय कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत की वाद सूची के अनुसार न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ बृहस्पतिवार को इस मामले में फैसला सुनाएगी.

कर्नाटक हिजाब बैन पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला.

करवाचौथ व्रत आज: करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है. इस साल करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. इस व्रत को सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए (karva chauth fast) रखती हैं. करवाचौथ दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला करवा यानी मिट्टी का बरतन और चौथ यानी चतुर्थी तिथि, इसलिए करवा चौथ पर मिट्टी के करवे का बड़ा महत्व बताया गया है.

करवाचौथ व्रत आज.
Last Updated : Oct 13, 2022, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details