हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो

सीएम जयराम ठाकुर आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र (cm jairam on barsar tour) के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के दौरे (anurag thakur on himachal tour) पर रहेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Mar 13, 2022, 6:59 AM IST

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे सीएम जयराम:सीएम जयराम ठाकुर आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र (cm jairam on barsar tour) के दौरे पर रहेंगे. विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल दौरे पर अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के दौरे (anurag thakur on himachal tour) पर रहेंगे. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में शामिल होंगे.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस की अहम बैठक: कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सीडब्ल्यूसी (congress working committee meeting) की अहम बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में कांग्रेस के बागी नेता (G-23) संगठनात्मक बदलाव की अपनी मांग को दोहरा सकते हैं.

कांग्रेस की बैठक

नई सरकार बनाने की तैयारी:आज यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

अमृतसर में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो: पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद आज अमृतसर में आम आदमी पार्टी मेगा रोड (aam aadmi party mega road show) शो करेगी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल और भगवंत मान मेगा रोड शो में शामिल होंगे.

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

आमलकी एकादशी:आमलकी या रंगभरी एकादशी आज सुबह 08 बजकर 40 मिनट से शुरू हो रही है, जो सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है. मान्यता है कि आंवले के वृक्ष में भगवान श्री हरि का निवास होता है, इसलिए इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान श्रीहरि का पूजन किया जाता है. इसे आमला एकादशी या आंवला एकादशी भी कहते हैं.

आमलकी एकादशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details