सीएम जयराम का धर्मशाला दौरा
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर धर्मशाला में रहेंगे. इस दौरान कोविड-19 की स्थितियों और अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
आज से शुरू हो रही हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं
- हिमाचल प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए प्रदेश में 2 हजार 137 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गये हैं. बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 52 परीक्षा केंद्रों पर केवल महिला केंद्र अधीक्षक व उप-अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं.
डॉ. राजीव बिंदल की जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से चर्चा
- नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बारिश कम होने की वजह से उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट को लेकर चर्चा होगी .
नाहन में हिमाचल दिवस का आयोजन
- कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत नाहन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस का आयोजन होगा. इस महोत्सव में प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिरकत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
- हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में आज से 17 अप्रैल तक बादल बरसने का पूर्वानुमान जताया है.