दिल्ली दौरे से आज शिमला लौटेंगे सीएम जयराम
दिल्ली दौरे से आज वापस शिमला लौटेंगे सीएम जयराम ठाकुर. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात. सीएम जयराम ने राष्ट्रपति को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए निमंत्रण भी दिया.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक आज
विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की आज बैठक होगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब साल भर पहले अचानक से हुए एक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया.
आज देशभर में होगी नीट की परीक्षा
आज देशभर में होगी नीट की परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.
देशभर में होगी नीट की परीक्षा रामविलास पासवान की पुण्यतिथि
लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है. चिराग अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बिहार की राजधानी पटना में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं.
रामविलास पासवान(फाइल फोटो) प्रियंका टिबरेवाल आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार. सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल चुनावी मैदान में हैं.
प्रियंका टिबरेवाल, बीजेपी नेता(फाइल फोटो) महोबा में जनसभा को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत आज उत्तर प्रदेश के महोबा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
राकेश टिकैत, किसान नेता(फाइल फोटो) ये भी पढ़ें: पवित्र मानी जाती है किन्नौरी शराब, पूजा-पाठ और दवा के रूप में होता है इस्तेमाल