उपचुनाव: हिमाचल में प्रचार अभियान तेज
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय सीट और 3 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के सीनियर नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आज करेंगे जनसभा.
बारिश और बर्फबारी के आसार
प्रदेश से मानसून विदा होने के बाद अब मौसम साफ हो गया है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को धूप खिली रही. वहीं, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 अक्टूबर को बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम 14 अक्टूबर तक साफ बना रहेगा.
G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अफगानिस्तान के हालातों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी इटली के निमंत्रण पर इस बैठक में हिस्सा लेंगे, इससे पहले विदेश मंत्री भी अफगानिस्तान पर विश्व नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 28वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल.
'विजय रथ यात्रा' निकालेंगे अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से 'विजय रथ यात्रा' निकालेंगे.