राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का विदाई समारोह
- हिमाचल राजभवन में आज यानी सोमवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का विदाई समारोह आयोजित होगा. आज ही प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राजधानी शिमला पहुंचेंगे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय.
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का चंबा दौरा
- प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग चंबा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री राजिंद्र गर्ग विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर, उन्हें उचित दिशा निर्देश देंगे.
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग.
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
- हिमाचल प्रदेश में आज से आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज से हटीं कुछ और पाबंदियां
- कोरोना संक्रमण दर कम होने से साथ ही राजधानी दिल्ली में सरकार पाबंदियां कम कर रही है. आज से शैक्षिक प्रशिक्षण के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने समेत कई चीजों पर छूट दी गई है.
हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन
- कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर पाबंदियां बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार ने छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए कुछ छूट की घोषणा की है. आज यानी 12 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक यह पाबंदियां लगाई गई हैं.
श्रद्धालुओं के बिना निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा
- पुरी में दूसरी बार श्रद्धालुओं के बिना भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को निकाला जाएगा. कोविड महामारी के वर्तमान हालात के मद्देनजर इस वार्षिक धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए 65 दस्ते तैनात किए गए हैं.
उत्तर भारत में आज से बारिश की संभावना
- भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आज से बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने मुताबिक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं.
उत्तर भारत में बारिश के आसार.