दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम
दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दिल्ली दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने का निमंत्रण तो दिया ही साथ ही अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे हिमाचल के लिए सौगातों की बात भी रखी.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो) मौसम खराब रहने की संभावना
हिमाचल प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
आज प्रयागराज का दौरा करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज का दौरा करेंगे. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति(फाइल फोटो) आज सरदारधाम भवन व छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो) मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी
उत्तर प्रदेश में मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 'बूथ विजय अभियान' का विधिवत शुभारंभ करेंगे. पार्टी इस अभियान को कई चरणों में पूरा करेगी.
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष(फाइल फोटो) 9/11 आतंकी हमले की 20 वीं बरसी
आज 9/11 आतंकी हमले की 20 वीं बरसी है. 11 सितंबर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. अमेरिका में हुए इस हमले में करीब 2977 लोग मारे गए थे.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश, रक्षा मंत्री टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत पहुंचे, आज होगी बातचीत
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं. आज दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी.
दिल्ली में भारी बारिश के आसार
आज दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया.
ये भी पढ़ें: मनाली की पहाड़ियों पर बिगड़ा मौसम, ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी