जयराम का मंडी दौरा:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Mandi tour) आज मंडी दौरे पर है. वे यहां कांगणी में अनाज मंडी की आधारशिला (Kangni Anaz Mandi) रखेंगे. इसके अलावा सीएम सराज विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे.
राज्यपाल का मंडी दौरा: हिमाचल प्रदेश केराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज मंडी दौरे (Rajendra Vishwanath Arlekar) पर हैं. वे यहां सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे और प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ से संवाद करेंगे. इसके बाद वे अटल मेडिकल एवं अनुसंधान यूनिवर्सिटी, नेरचौक का दौरा कर प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ से मिलेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में (Himachal Weather Update) अभी बारिश का दौर जारी (rain in himachal) रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार हैं. इकसे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया (Weather forecast of himachal Pradesh) है.