हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter crashes in Coonoor)में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar)का पार्थिव शरीर आज जयसिंहपुर उपमंडल के ठेहडू गांव में पहुंचने की संभावना है. हिमाचल विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 11, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:12 AM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा (himachal pradesh assembly) का शीतकालीन सत्र (himachal pradesh assembly winter session) धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू हो गया है. आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

हिमाचल विधानसभा

आज पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter crashes in Coonoor)में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar)का पार्थिव शरीर आज जयसिंहपुर उपमंडल के ठेहडू गांव में पहुंचने की संभावना है. शहीद विवेक कुमार के पिता रमेश चंद दिल्ली (Vivek Kumar family reached Delhi) पहुंच गए है. उन्हें वहां शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है.

लांस नायक विवेक कुमार(फाइल फोटो)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर का दीक्षांत समारोह

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (national institute of technology hamirpur) में आज 12वां दीक्षांत समारोह (nit hamirpur convocation) होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विशिष्ट अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर

हिमाचल में मौसम रहेगा साफ

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (weather update himachal) रहने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने के कारण ठंड से कुछ राहत मिली है. प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी (snowfall in himachal) से शीतलहर बढ़ गई है. जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम अपडेट

हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ की बैठक

मंडी में आज हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ (himachal pradesh spokesperson association) की बैठक होगी. राज्य अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में होगी बैठक.

पीएम मोदी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे शुभारंभ

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का दौरा करेंगे. वे बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी और करीब 9800 करोड़ रुपये की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम(फाइल फोटो)

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां गंगा में होगी प्रवाहित

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat) की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. पारिवारिक सदस्यों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत(फाइल फोटो)

आईएमए की पासिंग आउट परेड

भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021) में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सलामी लेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच गए हैं. इस बार देश को 319 नए युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे. 8 मित्र देशों को 68 अफसर मिलेंगे. इस तरह कुल 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे.

आईएमए पासिंग आउट परेड

Farmers rally: सीमाओं से किसानों की वापसी शुरू

सरकार के आश्वासन और संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन स्थगित करने के ऐलान के बाद 379 वें दिन दिल्ली की सीमाओं से किसानों की वापसी का दौर शुरू हो गया. बाकी बचे हुए किसान आज गाजे बाजे के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालेंगे और अपने घरों की ओर निकल जाएंगे.

किसान आंदोलन(फाइल फोटो)

India Post Jobs: भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन का अंतिम दिन आज

डाक विभाग में नौकरी (India Post Jobs) पाने का शानदार मौका है. संचार मंत्रालय, डाक विभाग, नई दिल्ली ने कुशल कारीगरों, सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रेड सी, अराजपत्रित, गैर मंत्रिस्तरीय पदों की भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक या उससे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

भारतीय डाक

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषण की, सीएम ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details