उपचुनाव: हिमाचल में प्रचार अभियान तेज
हिमाचल प्रदेश में 1 संसदीय सीट और 3 विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के सीनियर नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा.
भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें दौर की बैठक आज
पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तनाव खत्म करने के लिए भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें दौर की बैठक आज पीएलए सेना के मोल्डो गैरिसन में होगी. इससे पहले 31 जुलाई को भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल की बैठक हुई थी.
विदेश दौरे पर मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिजिस्तान, कजाखस्तान और आर्मेनिया की यात्रा पर जायेंगे. इस यात्रा के दौरान वे इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचार साझा करेंगे.
वाराणसी में प्रियंका आज किसान न्याय रैली करेंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली करेंगी. इसे यूपी में उनके चुनाव अभियान की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एजेंडे में कृषि कानून है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता आज बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. रविवार सुबह नौ बजे से हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में शबद कीर्तन शुरू हो जाएगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा.
आगरा: डेनमार्क की पीएम करेंगी ताज का दीदार
डेनमार्क की प्रधानमंत्री (Denmark PM) मेट फ्रेडरिक्सन 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आगरा में हैं. आज वह ताज का दीदार करेंगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के मुताबिक रविवार सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, जबकि आगरा किला को सुबह 9.50 बजे से 11.50 बजे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान पर्यटकों को किले में प्रवेश नहीं मिलेगा.
नवरात्रि का पांचवा दिन, मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा
आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पांचवे दिन मां दुर्गा (Goddess Durga) के मां स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. जो मां की सच्चे मन और भक्तिभाव से आराधना करते हैं, मां दुर्गा उनके सारे कष्ट हर लेती हैं और उन्हें सुख-शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है.
IPL 2021 Playoff: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज
वीवो आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलीफायर मैच आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: उप चुनावों में भीतरघात से निपटना दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती