जेपी नड्डा की शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं. शनिवार के जेपी नड्डा ने बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. वहीं, आज सुबह करीब 10:30 बजे पीटरहॉफ शिमला में जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं. अनुराग ठाकुर आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हमीरपुर जिले में करोड़ों रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीजेपी के प्रचार अभियान के साथ ही कांग्रेस भी आगामी चुनावों को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में आज शिमला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान भाजपा के शिमला में रोड शो और जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी ड्रामा जारी, कैबिनेट बैठक खत्म, वोटिंग का इंतजार:पाकिस्तान में राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) हल होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ इमरान खान ने इस्तीफे के लिए तीन शर्तें सामने रखीं हैं. वहीं दूसरी तरफ असेंबली सचिव ने स्पीकर को वोटिंग कराने की सलाह दी है. इस बीच विपक्षी दलों ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला और मरियम नवाज ने इमरान को मानसिक बीमार तक बता दिया.
गुजरात में उमिया माता मंदिर स्थापना दिवस समारोह, वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उमिया माता मंदिर के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रामनवमी के शुभअवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर का 14वां स्थापना दिवस समारोह (14th Foundation Day Celebrations) मनाया जाएगा.