हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (Horticulture and Forestry University Nauni) में आज से दो दिवसीय 12वां राष्ट्रीय केवीके सम्मेलन शुरू होगा. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

News Today of Himachal Pradesh
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Jun 1, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 7:37 AM IST

केंद्र की योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरीःआज से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो गई है. दोनों ही योजनाओं में 1.25 रुपये प्रति प्रीमियम की बढ़ोतरी की गई है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.

गुजरात में आज से दो दिवसीय शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन:गुजरात में 1-2 जून को देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन (EDUCATION MINISTERS NATIONAL CONFERENCE IN GUJARAT) होगा. इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार तथा मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज राम मंदिर के गर्भगृह की रखेंगे आधारशिला:रामनगरी में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है. 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया और 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी और तब से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक प्लिंथ (कुर्सी) का कार्य पूरा हो चुका है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की प्रथम शिला रख पूजा-पाठ करेंगे.

सीएम योगी आज राम मंदिर के गर्भगृह की रखेंगे आधारशिला.

औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में राष्ट्रीय सम्मेलन:डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (Horticulture and Forestry University Nauni) में आज से दो दिवसीय 12वां राष्ट्रीय केवीके सम्मेलन शुरू होगा. सम्मेलन में चार केंद्रीय मंत्रियों समेत दो राज्यों के राज्यपाल, आईसीएआर के महानिदेशक और 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा इसमें केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी.

घटेगा गेहूं का कोटाःपीएम‍ गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत देश के कई राज्‍यों में फ्री मिलने वाले गेहूं का कोटा आज से घटाया जाएगा. यूपी, बि‍हार और केरल में अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की जगह 5 क‍िलो चावल ही म‍िलेगा.

आज से घटेगा गेहूं का कोटा.


SBI से लोन लेना पड़ेगा महंगाःआज से देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया बैंक के नियमों में भी बदलाव हो रहा है, जिससे लोन और महंगा हो जाएगा. SBI की तरफ से होम लोन के ल‍िए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है. रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 6.65 प्रत‍िशत हो गया है.

SBI से लोन लेना पड़ेगा महंगा.


बाइक-कार इंश्‍योरेंस महंगाःकार और बाइक का इंश्‍योरेंस भी आज से महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है. आज से कार की इंजन क्षमता के ह‍िसाब से प्रीमियम देना होगा.

बाइक-कार इंश्‍योरेंस महंगा.


बदल सकते हैं गैस के दामःहर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. ऐसे में आज गैस की कीमत में भी बदलाव होने की संभावना है.

आज से बदल सकते हैं गैस के दाम.


खुल रही फूलों की घाटीःउत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए खुल रही है. फूलों की घाटी में सैलानियों को 500 से भी ज्यादा फूलों की प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा.

उत्तराखंड में फूलों की घाटी.
Last Updated : Jun 1, 2022, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details