केंद्र की योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरीःआज से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजनाओं के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो गई है. दोनों ही योजनाओं में 1.25 रुपये प्रति प्रीमियम की बढ़ोतरी की गई है.
गुजरात में आज से दो दिवसीय शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन:गुजरात में 1-2 जून को देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन (EDUCATION MINISTERS NATIONAL CONFERENCE IN GUJARAT) होगा. इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार तथा मंत्रालय के अधिकारी हिस्सा लेंगे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज राम मंदिर के गर्भगृह की रखेंगे आधारशिला:रामनगरी में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है. 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया और 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी और तब से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य में अब तक प्लिंथ (कुर्सी) का कार्य पूरा हो चुका है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भगृह की प्रथम शिला रख पूजा-पाठ करेंगे.
औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में राष्ट्रीय सम्मेलन:डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (Horticulture and Forestry University Nauni) में आज से दो दिवसीय 12वां राष्ट्रीय केवीके सम्मेलन शुरू होगा. सम्मेलन में चार केंद्रीय मंत्रियों समेत दो राज्यों के राज्यपाल, आईसीएआर के महानिदेशक और 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा इसमें केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.