हिमाचल बीजेपी की बैठक
हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हुए उपचुनाव (by poll in himachal pradesh) में मिली करारी हार के बाद मिशन रिपीट के लिए महाजनसंपर्क अभियान का खाका तैयार करने के लिए बीजेपी ने बुलाई पदाधिकारियों की बैठक. आज शिमला में हिमाचल बीजेपी की बैठक (himachal bjp meeting) होगी.
Himachal Weather Update: भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब (Himachal Weather Update) रहने वाला है. प्रदेश में आज से बारिश-बर्फबारी (heavy snowfall in Himachal) का दौर शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा में बर्फबारी (snowfall in chamba) होने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं.
शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही (proceedings of lok sabha and rajya sabha) का आज तीसरा दिन है. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variants of corona virus) पर लोकसभा में आज चर्चा कराई जाएगी. लोकसभा में ओमीक्रोन वेरिएंट पर चर्चा नियम 193 के तहत कराई जाएगी.
Omicron गाइडलाइंस आज से लागू
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (new variant of corona omicron) को लेकर दूसरे देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस (new guidelines for international travelers) आज से लागू होंगी. गाइडलाइंस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने साथ ट्रैवल हिस्ट्री और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री देनी होगी. अपनी जानकारी केंद्र सरकार के एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
किसानों की आज महत्वपूर्ण बैठक
किसानों की आज महत्वपूर्ण बैठक (farmers organizations meeting) है. इस बैठक में किसान आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है.