आज हमीरपुर में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा:अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को हमीरपुर के अणु स्पोर्ट्स स्टेडियम में (Agnipath Written examination in Hamirpur) होगी. इस लिखित परीक्षा के लिए 2276 अभ्यर्थियों (Army exam in Hamirpur) को चुना गया है. इन अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी.
हमीरपुर में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा. PM मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का करेंगे उद्घाटन:पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. पीए मोदी वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देश भर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को आज राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल-ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के भोपाल-ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अमित शाह सुबह11 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद अमित शाह दोपहर 12 बजे भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां गृह मंत्री मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. समर्थन जुटा रहे थरूर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए आज उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. यहां वो यूपी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. थरूर लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
दिल्ली हाफ मैराथन: आज दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है जिसमें युगांडा के विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो भी हिस्सा लेंगे. 21 साल के किपलिमो 2020 में खिताब जीतकर मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन बने थे. उन्होंने लिस्बन में 57:31 मिनट के विश्व रिकॉर्ड समय में यह दौड़ पूरी की थी.
विश्व खाद्य दिवस: दुनिया भर में स्वस्थ आहार की जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाने, प्रत्येक व्यक्ति को पेट भर अन्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने तथा कृषि के माध्यम से आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से हर साल 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. World food day theme leave no one behind theme
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुंभ यानी टी-20 वर्ल्ड कप आज शुरू होने वाला है. पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड शुरू होगा. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन आम तौर पर हर दो साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन कोविड-19 के कारण इसके आयोजन में बाधा आई और इसको टालना पड़ा. 2007 से अब तक यह सिर्फ दूसरा मौका है जब लगातार दो साल में दो बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज.