सुंदररनगर और नाचन क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी जिले के सुंदरनगर व नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan Assembly Constituency) के प्रवास पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर 4 सितम्बर को सुबह 10.30 सुंदरनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला (CM Jairam Thakur visit Mandi) के समीप अम्बा प्रसाद रोटरी चैरीटेबल आंखों के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम जवाहर पार्क में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृति उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे. इसके उपरांत जयराम ठाकुर दोपहर बाद 2 बजे नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नाचन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग विभागों की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन भी करेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली: दिल्ली में आज कांग्रेस की 'हल्ला बोल रैली' है, रामलीला मैदान में आयोजित रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.
दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली. JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक:पटना में आज दूसरे दिन जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक कल से यानी 3 सितम्बर से चल रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कहा था कि जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा.
OBC मोर्चा बैठक की तैयारियों पर चर्चा:बीजेपी ओबीसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की तैयारियों पर चर्चा को लेकर आज राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. ओबीसी मोर्चा की ये बैठक जोधपुर में आयोजित होगी. 8 से 10 सितम्बर को होने वाली ओबीसी मोर्चा की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे
राजस्थान में बीजेपी OBC मोर्चा बैठक. एशिया कप में भारत Vs पाकिस्तान:एशिया कप क्रिकेट 20-20 प्रतियोगिता में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान 8 दिन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ आज खेलने उतरेगी. 4 साल बाद पहला मौका होगा जब दोनों टीमें 8 दिन के अंदर एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगी. इससे पहले 2018 के एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी.
एशिया कप में भारत Vs पाकिस्तान.