हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में नई खेल नीति तैयार, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से चर्चा के बाद होगी लागू - New sports policy in Himachal

हिमाचल में जल्द ही नई खेल नीति लागू होने वाली है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा. युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया स्थानीय खेलों को तरजीह दी जाएगी.

हिमाचल की नई खेल नीति तैयार
हिमाचल की नई खेल नीति तैयार.

By

Published : Sep 2, 2021, 6:11 PM IST

शिमला:हिमाचल में जल्द ही नई खेल नीति लागू होने वाली है. नई खेल नीति के अनुसार अब तक खेल के नाम पर राजनीति चमकाने वाले नेताओं को झटका लगने वाला है. अब एक खेल के नाम पर दो संघ बनाने की व्यवस्था इस नीति के लागू होने के बाद नहीं चलेगी. निष्क्रिय खेल संघों पर भी नई खेल नीति शिकंजा कसेगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनाम राशि भी बढ़ेगी साथ ही कई नए पुरस्कार भी शुरू होंगे.

खिलाड़ियों की डाइट मनी भी सरकार दोगुना करेगी. युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि हिमाचल के लिए नई खेल नीति बनकर तैयार है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद इसे लागू किया जाएगा. स्थानीय खेलों को तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते अभी इसको लॉन्च नहीं किया है. नई खेल में खेल व खिलाड़ियों दोनों के हितों का ध्यान रखा गया है.

वीडियो.

पैरालंपिक को भी खेल नीति में शामिल किया है. बर्फ वाली खेलों को भी इसमें बढ़ावा देंगे. विंटर ओलंपिक को भी खेल नीति में बढ़ावा दिया जाएगा. केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बैठक कर जल्द ही नई खेल नीति को प्रदेश में लागू किया जाएगा. राकेश पठानिया ने बताया कि नई खेल नीति में कुश्ती, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग व एथेलेटिक्स में जोर दिया गया है. अब स्कूलों से ही बच्चों को कोचिंग दी जाएगी.

प्रतिभावान बच्चों को अकादमी में तराशा जाएगा. पैरा ओलम्पिक में पहली बार एक करोड़ रुपया जीतने वाले खिलाड़ियों को दिया गया. खेलों के लिए शिमला, धर्मशाला व मनाली में 3 स्टेडियम बना रहे हैं. जिसपर 22 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. इन जगहों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा. राकेश पठानिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इंडोर स्टेडियम बनेंगे. प्रतिभाओं को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलेंगे. अनुराग ठाकुर के केंद्रीय खेल मंत्री बनने के बाद से प्रदेश सरकार को खेलों के क्षेत्र में प्रदेश को प्राथमिकता मिलने की आस है.

नई खेल नीति में प्रदेश में स्पोर्ट्स म्यूजियम और लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी. भाषा एवं संस्कृति और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर स्पोर्ट्स म्यूजियम बनाया जाएगा. इसमें खेल गतिविधियों से जुड़े प्रदेश के इतिहास, बेहतरीन खिलाड़ियों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी. स्पोर्ट्स लाइब्रेरी में खेल से जुड़ी अलग-अलग तरह की लिखित सामग्री और ओलंपिक स्पोर्ट्स की किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी. इंटरनेशनल बैडमिंटन अकादमी के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को कांगड़ा जिले के सकोह के पास भूमि देने की प्रक्रिया जारी है. साइना नेहवाल ने अकादमी बनाने के लिए सरकार के पास आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन: हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाली 5वीं सुरंग के मिले दोनों छोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details