शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. सीएम ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए नई योजनाओं की घोषणा की. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक योजना 7900 करोड़ रुपये की है.
मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष के लिए कुल 49,131 करोड़ का बजट पेश किया है. 2020-21 के लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और पंचायती राज विभाग के लिए कई योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान की.
आइए जानते हैं कौन सी हैं नई योजनाएं
शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने व क्लस्टर स्कूलों को उन्नयित करने के लिए स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना, ज्ञानोदय योजना शुरू की जाएगी.
'स्वर्ण जंयती उत्कृष्ट विद्यालय योजना (उत्कृष्ट योजना)' के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा.
9 महाविद्यालयों में 'उत्कृष्ट' योजना के अंतर्गत जिम और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
'स्वर्ण जंयती सुपर 100' योजना शुरू होगी. इस योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले 100 विद्यार्थियों को व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश हेतु आवश्यक प्रशिक्षण.
पोषण
आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले आहार को और पौष्टिक बनाने के लिए 'बाल पोषाहार टॉप-अप योजना' शुरू होगी.
मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिए एक नई योजना 'स्वस्थ बचपन' शुरू होगी. इसके अंतर्गत पाठशालाओं में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें-विधायकों की अनुदान राशी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, 'गवर्नर टू सीटिजन' योजनाओं की बढ़ेगी संख्या
महिला एवं बाल विकास
महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वर्ण जयंती पोषाहार योजना शुरू की जाएगी.
मासिक धर्म के समय माताओं, बहनों और किशोरियों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम 'वो दिन' शुरू किया जाएगा.
स्वास्थ्य
बच्चियों तथा किशोरियों के वेक्सीन टीकाकरण के लिए नई योजना स्वस्थ और सशक्त किशोरित्व एवं मातृत्व शुरू की जाएगी. (SKM)
मोबाइल हेल्थ सेंटर योजना के अंतर्गत दुर-दराज और अल्पसेवित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी श्रृंखला वैन के द्वारा प्रदान की जाएगी.
अस्पतालों में छोड़े गए बेसहारा मरीजों को मुफ्त इलाज और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना 'सम्मान' शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-दुर्गम इलाकों में स्थापित होंगे 10 मोबाइल हेल्थ सेंटर, आशा वर्कर के लिए भी प्रोत्साहन राशि की घोषणा