हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं - हिमाचल बजट 2020 पर रिपोर्ट

सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए नई योजनाओं की घोषणा की. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक योजना 7900 करोड़ रुपये की है. 2020-21 के लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और पंचायती राज विभाग के लिए कई योजनाओं की घोषणा बजट भाषण के दौरान की गई है.

himachal New govt Schemes 2020
himachal New govt Schemes 2020

By

Published : Mar 6, 2020, 5:51 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. सीएम ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए नई योजनाओं की घोषणा की. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक योजना 7900 करोड़ रुपये की है.

मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष के लिए कुल 49,131 करोड़ का बजट पेश किया है. 2020-21 के लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और पंचायती राज विभाग के लिए कई योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान की.

आइए जानते हैं कौन सी हैं नई योजनाएं

शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने व क्लस्टर स्कूलों को उन्नयित करने के लिए स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना, ज्ञानोदय योजना शुरू की जाएगी.

'स्वर्ण जंयती उत्कृष्ट विद्यालय योजना (उत्कृष्ट योजना)' के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा.

9 महाविद्यालयों में 'उत्कृष्ट' योजना के अंतर्गत जिम और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

'स्वर्ण जंयती सुपर 100' योजना शुरू होगी. इस योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले 100 विद्यार्थियों को व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश हेतु आवश्यक प्रशिक्षण.

पोषण

आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले आहार को और पौष्टिक बनाने के लिए 'बाल पोषाहार टॉप-अप योजना' शुरू होगी.

मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिए एक नई योजना 'स्वस्थ बचपन' शुरू होगी. इसके अंतर्गत पाठशालाओं में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें-विधायकों की अनुदान राशी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, 'गवर्नर टू सीटिजन' योजनाओं की बढ़ेगी संख्या

महिला एवं बाल विकास

महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वर्ण जयंती पोषाहार योजना शुरू की जाएगी.

मासिक धर्म के समय माताओं, बहनों और किशोरियों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम 'वो दिन' शुरू किया जाएगा.

स्वास्थ्य

बच्चियों तथा किशोरियों के वेक्सीन टीकाकरण के लिए नई योजना स्वस्थ और सशक्त किशोरित्व एवं मातृत्व शुरू की जाएगी. (SKM)

मोबाइल हेल्थ सेंटर योजना के अंतर्गत दुर-दराज और अल्पसेवित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी श्रृंखला वैन के द्वारा प्रदान की जाएगी.

अस्पतालों में छोड़े गए बेसहारा मरीजों को मुफ्त इलाज और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना 'सम्मान' शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-दुर्गम इलाकों में स्थापित होंगे 10 मोबाइल हेल्थ सेंटर, आशा वर्कर के लिए भी प्रोत्साहन राशि की घोषणा

कृषि

किसान उत्पादक संगठनों के संवर्धन के लिए 20 करोड़ का 'कृषि कोष' बनाया जाएगा.

हींग और केसर की प्रजातियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि से संपन्नता योजना (KSY) का शुभारंभ किया जाएगा.

बागवानी

किसान उत्पादक संगठनों के संवर्धन के लिए 20 करोड़ का 'कृषि कोष' बनाया जाएगा.

'मधु उत्पादन एवं प्रसंस्करण योजना' (MUPY) शुरू होगी.

सुगंधित पौधों की खेती और प्रोसेसिंग हेतु नई योजना 'महक' शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बजट 2020-21: शिक्षा पर 8016 करोड़ होंगे खर्च, स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना होगी शुरू

पशुपालन

मुर्गी पालन हेतु 'हिम कुक्कुट पावल योजना' (HIMKUPY) शुरू होगी.

पशुधन की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पशुपालकों के द्वार पर करने के लिए मोबाइल वेटरनरी सेवा (MOVES) शुरू की जाएगी.

पंचायती राज विभाग

विलुप्त और क्षीण जल स्त्रोतों के जीर्णोंद्धार और ढलानदार खेतों में प्रवाह सिंचाई परियोजना के माध्यम से सिंचाई उपलब्ध करवाने के लिए 'पर्वत धारा' नई योजना शुरू की जाएगी.

MNREGA परिवार में से कम से कम एक व्यस्क सदस्य को कौशल विकास हेतु आवश्यक प्रशिक्षण के लिए नई योजना 'उन्नति' शुरू होगी.

वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए 'पंचवटी' योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों और बागों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पढ़ें जयराम सरकार के बजट की बड़ी बातें...

उद्योग

'हिमाचल प्रदेश निवेश प्रोत्साहन अभिकरण (Himachal Pradesh Invesment Promotion Agency)' की स्थापना. यह अभिकरण सभी संबंधित विभागों से वंछित क्लीयरेंस एकल खिड़की के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा.

'हिम स्टार्टअप योजना (HIMSUP)' के तहत शुरुआती चरण में स्टार्टअप उद्यमियों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड स्थापित होगा.

'पारंपरिक हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्लस्टर प्रोत्साहन परियोजना' पंरपरा योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में क्लस्टर आधार पर शिल्पकारों तथा दस्तकारों और उके उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बजट 2020-21: CM जयराम ने पेश किया 49,131 करोड़ का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details