शिमला: राजधानी के बालूगंज थाना के अंतर्गत धामी क्षेत्र के शकराह में नेपाली मूल के एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पत्नी व 11 महीने के बच्चे संग ढारे (अस्थायी आवास) में रहे रहे युवक ने बुधवार रात यह खौफनाक कदम उठाया.
युवक का शव रसोईघर में फंदे पर लटका मिला. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अमर के रूप में हुई है और वह मजदूरी करता था. युवक की पत्नी ने रात 11 बजे पति को फंदे से लटके देखा. पुलिस की टीम मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.