शिमला: जिले के रोहड़ू उपमंडल में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या का मामला सामने (Nepali murdered in Rohru) आया है. 38 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस बात की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रोहड़ू चमन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. इस वारदात को नेपाली मूल के ही एक अन्य शख्स ने अंजाम दिया है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है.
रोहड़ू पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक की शिनाख्त भाविलाल (38) निवासी नेपाल के रूप में हुई है और वह रोहड़ू में एक बागवान के पास सेब तुड़ान का काम करता था. प्राथमिक जांच में सामने सामने आया है कि रोहड़ू में ही मजदूरी करने वाले नेपाली शख्स अर्जुन ने भाविलाल को मौत के घाट उतारा. रोहड़ू के टिक्कर के एक बागवान के पास परिवार सहित रहने वाला भाविलाल 8 सितम्बर को घर (Deady body found in Jungle in Rohru) नहीं लौटा.